बीमारी पैदा करने वाले microorganisms pathogens खुश किस्मती से हमारे शरीर लड़ने के लिए बने है और  pathogens से लड़ने  के लिए हमारे शरीर में बहुत से प्रणाली होती हैं इस Blog मे हम ऐसे ही कुछ प्रणालियो के बारे मे जानेगे जो बिमारियों से हमारी रक्षा करते हैं।आइए शुरू करते हैं हमारे शरीर के सबसे बड़े अंग से ।आपके अनुसार आप के शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा हैं लीवर,मस्तिष्क, फेफड़े, हृदय और त्वचा। हमारी शरीर का सबसे बड़ा अंग हमारी त्वचा(skin)होती हैं। त्वचा पूरे शरीर को कवर करती हैं औंर हमारे भीतरी अंगों को बचाती हैं। शारिरिक नुकसान से, रोगाणुयो के संक्रमण, और पानी की कमी से (Dehydration) ।त्वचा एक बेरियर की तरह काम करती हैं और रोगाणुओं को इसे पार करना कठिन है इसके अलावा हमारे त्वचा के Sebaceous gland acid sicride करते हैं जो त्वचा को  acidic बना देते हैं जिससे pathogens की बृद्धि मे अवरोध पैदा होता है लेकिन उन pathogens के बारे मे क्या जो नाक,मुहँ और आँखो से शरीर में प्रवेश करते हैं।आंशु ,मुयूकस और लार मे Lysozym enzyme होता हैं जोकि कई बैक्टीरिया की शैल की दीवारो को नष्ट देता हैं। हमारे रेष्पोरिटरी सिस्टम मे रक्षा के बहुत सारे चरण हैं सबसे पहले नाक के अंदर मौजूद बाल धुल और बड़े जीवो को दुर रखते हैं छोटे जीवाणुयो के लिए नाक के अंदर चिपचिपा पदार्थ मुयूकस होता हैं जिसमें ये फँस जाते हैं और गंदे मुयूकस को हटाने के लिए छोटे छोटे बाल सीलिया होते हैं अगर आप गिर जाए और आप को चोट लग जाए तो क्या होगा।हमारे रक्त घावों से संकृमित होने से रोकने के लिए अपनी खुद की रक्षा प्रणाली हैं रक्त मे प्लेटलेस(platelets) और फायब्रीन(fibrin)होते है जो रक्त को चोट की जगह पर ब्लॉक कर देते हैं जब हम इन pathogens को भोजन और तरल चीजों के साथ निगल जाते हैं तो उनको हमारे पेट के अंदर मौजूद hydrochloric acid नष्ट कर देता हैं हमारी रक्षा प्रणाली यही नहीं रुकती। हमारी आँतों मे अच्छे बैक्टीरिया हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट कर देते हैं अगर pathogens हमारे शरीर के फिजिकल बैरियर की सीमा को पार कर जाते हैं जिसे genral defence system कहते हैं तब हमारी second line of defence सक्रिय हो जाती हैं औंर ये बहुत असरदार हैं इसमें शामिल है white blood cells, कुछ white blood cells जिहे Neutrophil कहते हैं pathogens को खोज कर मार देती है औंर निगल जाती हैं दुसरी तरह की white blood cells antibody बनाती हैं जो partiquler pathogens को खोज कर मार देती हैं।तो ये था हमारा शारिरीक defence system ये हमें स्वस्थ और सुरक्षित रखता हैं यदि ये किसी कारण फेल होता हैं तो हम दवाओं की  सहायता ले सकते हैं।
मैं उम्मीद करता हूं की इस ब्लॉक द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आएंगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इस ब्लॉक को सब्सक्राइब करें और इस पोस्ट को लाइक और शेयर करें।

1 تعليقات

إرسال تعليق

أحدث أقدم

Advertisement