आज हम जानेंगे कैसे आप पा सकते हैं फेयर और ग्लोइंग स्किन। वो भी कुछ आसान घरेलू उपायों से। आज के समय में लड़का हो या लड़की सभी को साफ और सुन्दर त्वचा चाहिए और इसको पाने के लिए लोग महंगी से महंगी क्रीम लोशन आदि का प्रयोग करते हैं लेकिन आज हम जानेंगे स्वस्थ और गोरी त्वचा पाने के कुछ घरेलू उपाय। फेयर स्किन पाने के लिए बहुत उपाय किये जाते हैं और आप और हम जैसे लोग कई घंटे ब्यूटी पार्लर में बिता देते हैं या फिर एक्सपेंसिव प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब घर बैठे और इकोनॉमिकल घरेलु चीजों से सुन्दर त्वचा पाई जा सकती हैं तो इतनी भागदौड़ क्यों करना। लेकिन गोरी और सुन्दर त्वचा पाना इतना आसान नहीं है। उसके लिए थोड़े से प्रयास और धीरज रखने की जरूरत होती है। इसलिए आज हम इस पोस्ट में उन चीजों के बारे में बात करेंगे जिससे आप पा सकते हैं गोरी और चमकदार त्वचा। चलिए जानते हैं ग्लोइंग स्किन के बारे में।

हल्दी- जब भी सुन्दर त्वचा की बात आती है तो दिमाग में सबसे पहले हल्दी का नाम तो आ ही जाता है। त्वचा की रंगत को हल्दी के कई प्रयोगों के द्वारा निखारा जा सकता है। हल्दी में गुलाबजल को मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाना चाहिए और फिर सादे पानी से धो लीजिए इससे आपके चेहरे की रंगत बरकरार रहेगी। इसके अलावा आप हल्दी का उबटन भी बनाकर लगा सकते हैं। इसके लिए हल्दी में बेसन या आटा मिलाकर उसमें मलाई के साथ उसका पेस्ट बना लीजिए और चेहरे और गर्दन पर 10 मिनट तक लगा रहने दें फिर इसे ठन्डे पानी से धो लीजिए। ऐसा रोजाना करने से आपकी स्किन में निखार आएगा और स्किन टोन में भी इम्प्रूवमेंट देख सकते हैं।

 बेसन- त्वचा को गोरी और सुन्दर बनाने के लिए बेसन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बेसन 2 चम्मच एक चम्मच दूध और सरसों के तेल को मिलाकर पेस्ट बना लीजिए और अपने पूरे शरीर पर इसे लगा लें। कुछ समय बाद इसे हल्के हाथों से रब कीजिएगा या फिर अच्छे से नहा लीजिएगा। ऐसा करने से आपकी स्किन गोरी और मुलायम होगी। 

चंदन- चंदन को प्रकृति का वरदान माना जाता है। यह न केवल आपकी त्वचा को सुंदर और गोरा बनाता है बल्कि इसके साथ-साथ आपकी त्वचा से पिम्पल्स और स्किन की एलर्जी से भी दूर रखता है। चंदन पाउडर में एक चम्मच निम्बू का रस और उतनी ही मात्रा में टमाटर का रस मिलाएं और पेस्ट बनाकर चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लीजिए। हल्का सा सूखने पर इस पेस्ट को ठन्डे पानी से धो लें। कुछ ऐसा रोजाना करने से आपकी त्वचा में निखार आएगा।

केसर- केसर के उबटन से भी आप सुंदर ग्लोइंग त्वचा पा सकते हैं। इसका उबटन बनाने के लिए दही और क्रीम में थोड़ी सी केसर को डाल कर अच्छी तरह से मिला लीजिए और अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें और सूखने के बाद इसे धो लिजियेगा। कुछ ही दिनों के प्रयोग से आपकी त्वचा में निखार आने लगेगा। 

कच्चा दूध- कच्चा दूध भी त्वचा के लिए तो बहुत ही लाभकारी होता है। सोने से पहले कच्चे दूध या ठंडे दूध को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं और थोड़े समय तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद ठन्डे पानी से धो लीजिएगा। दूध आपके चेहरे के लिए क्लींजर का काम करता है। इसलिए जब भी आप कभी बाहर से आते ही आपको अपना मेकअप हटाना है तो आप ठंडे दूध या कच्चे दूध का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हो सकता है कि कच्चे दूध को लगाने से आपको स्किन में ड्राईनेस फील हो लेकिन इससे बचने के लिए आप मॉश्चराइजर का उपयोग कर सकते हैं। 

शहद- शहद के लेप से भी चमकदार सुंदर गोरी त्वचा पाई जा सकती है। इसके लिए आपको शहद के लेप को अच्छी तरह से चेहरे और गर्दन पर लगाना होगा जब लेप हल्का या थोड़ा चिपचिपा होने लगे तो अपनी उंगलियों से चेहरे पर मसाज कीजिए या इसके लिए किसी की मदद भी ले सकते हैं। जब अच्छी तरह सूख जाए तो अपने चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कीजिए या फिर धो लीजिए। इससे आपके चेहरे का सूखापन कम होगा और आपका चेहरा चमकदार दिखेगा। शहद से चेहरे की त्वचा में खिंचाव भी आता है जिससे आपको समय से पहले रिंकल्स की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

संतरा- संतरा एक ऐसा फल है जिसके छिलके भी आपकी त्वचा को चमकाने के लिए काम में आते हैं। संतरा खाने से उसका जूस पीने से तो आपकी त्वचा में निखार आता ही आता है लेकिन इसके अलावा आप चाहें तो संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लीजिए। अब इस पाउडर का लेप भी बना सकते हैं और इस लेप को अपने चेहरे पर भी लगा सकते हैं। इससे आपका चेहरा चमकने लगेगा। संतरे का लेप हर तरह की त्वचा वाले लोग लगा सकते हैं।

  मैं उम्मीद करता हूं की इस ब्लॉक द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आएंगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इस ब्लॉक को सब्सक्राइब करें और इस पोस्ट को लाइक और शेयर करें।

Post a Comment

أحدث أقدم

Advertisement